हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सीमित कुन्नू के सौजन्य से वितीय साक्षरता अभियान के तहत जागृति कॉआपरेटिव एग्रीक्लचर सोसायटी पाली में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

किरण/पधर/ मंडी।

इस कार्यशाला में वितीय एवं डिजिटल साक्षरता कैंप में बैंक अधिकारियों ने बैंक में चल रही विभिन्न बचत और ऋण संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कैंप में गांव के 60 महिला, पुरूषों ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक नितन चौहान ने बैंक में चल रही बचत और ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए अटल पेन्शन स्कीम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, डिजिटल लेन देन को बढ़ावा हेतू बैंक ऐप हिम पैसा, ऋण बचाव, सुरक्षा बीमा योजना के साथ साथ वाहन ऋण, गृह ऋण, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन ऋण, साधारण ब्याज पर उपलब्ध पिक अप ऋण के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह बनाकर ऋण प्रस्ताव को विकास खंड अधिकारी से प्रायोजित करवाकर एनआर एलएम योजना के तहत सात प्रतिशत से इस ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैंक में चल रही सशक्त महिला ऋण योजना की भी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इससे महिलाएं 21 हजार से 10100 रूपए तक का ऋण 8,51 प्रतिशत ब्याज दर से प्राप्त कर सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसान पटवारी से अपनी जमीन की नकल जमाबंदी निकालकर बैंक में लाएं और अपने हिस्से की जमीन पर सात प्रतिशत दर से ऋण प्राप्त करें। समय पर अदायगी करने पर तीन प्रतिशत अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर सभा के प्रधान, पंचायत प्रधान जया स्वरूप ठाकुर, उप प्रधान जीत कुमार ठाकुर, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading