किरण राही/मण्डी ।
सिविल अस्पताल पधर में तैनात 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों ने अपनी त्वरित कार्रवाई से एक गर्भवती महिला का सफल प्रसव करवा कर मानवता की मिसाल पेश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की उजाला (उम्र 26 वर्ष) को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। स्थिति गंभीर होने के कारण एम्बुलेंस कर्मियों ने रास्ते में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया।

एम्बुलेंस ईएमटी मुकेश और पायलट नरेश ने सूझबूझ और कौशल का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव करवाया। माँ और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। समय पर मिली मदद से परिवार ने 108 टीम का आभार व्यक्त किया।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.