प्रदीप ठाकुर
डॉ. विशाल राणा, अध्यक्ष कुसुम फाउंडेशन, ने अपने साथियों बलवीर, मुनीश, विजय और सुशांत के साथ शिवा युवक मंडल जंगलबेरी, सुजानपुर जिला हमीरपुर द्वारा आयोजित भंडारे और जागरण में शिरकत की। इस कार्यक्रम में उन्हें जाने का अवसर मिला और पंकज भटेरिया (अध्यक्ष, शिवा युवक मंडल), अविनाश जी और शशि जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिवा युवक मंडल जंगलबेरी वर्षों से जागरण और भंडारे का आयोजन कर समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक जागरूकता फैलाई है।डॉ. विशाल राणा और शिवा युवक मंडल ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया .डॉ. विशाल राणा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “आजकल के युवाओं को नशे से दूर रहना बेहद जरूरी है।
उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक कार्यों और सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। इससे न केवल उनका विकास होता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
डॉ. विशाल राणा का यह संदेश युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने और समाज निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.