राजेंद्र राणा का रोड शो शुक्रवार को, शक्ति प्रदर्शन कर लोगों से मांगेंगे वोट


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा शुक्रवार को सुजानपुर बाजार में भव्य रोड शो निकालकर शहर की जनता से वोट सपोर्ट की अपील करेंगे 11:00 बजे उनके रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है करीब 1:00 तक यह रोड शो निकाला जाएगा सुजानपुर भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई और मंडल सहित तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्य इस भव्य एवं शानदार रोड शो में उपस्थित होंगे यह रोड शो प्रातः 11:00 बजे मुरली मनोहर मंदिर प्रांगण से शुरू होगा यहां पर तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग इकट्ठे होंगे उसके बाद यह रोड शो शुरू किया जाएगा रोड शो में विशेष रूप से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा लोगों से अपने और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए रिपोर्ट सपोर्ट किया अपील करेंगे इस दौरान वह दुकानदारों से मिलेंगे उनसे बातचीत भी करेंगे सुजानपुर भाजपा परिवार ने रोड शो के कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

मुरली मनोहर मंदिर से शुरू होकर यह रोड शो सुजानपुर बस स्टैंड पहुंचेगा यहां से मुख्य बाजार में प्रवेश करके शीतला माता मंदिर तक जाएगा वहां से यह रोड शो वापसी करके मुख्य बाजार के मध्य वाले बाजार से मुख्य सड़क तक निकलेगा उन्होंने कहा की डोली बाजार में भी रोड शो आयोजित होगा अगर समय रहते तमाम कार्य होते हैं तो डोली बाजार में भी रोड शो निकाला जाएगा अगर समय का अभाव रहता है तो डोली बाजार में अन्य किसी दिन भव्य रोड शो निकाला जाएगा ।


बताते चले की सुजानपुर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र राणा शुक्रवार 17 मई को सुजानपुर शहर में रोड शो के बाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे और देर शाम को फिर से सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 6 में जनसभा को संबोधित करेंगे उनके कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। राजेंद्र राणा एक वोट अपने लिए और एक वोट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए मांगेंगे ताकि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन सके तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सके पांचवीं बार अनुराग ठाकुर जीत दर्ज करके केंद्र में बनने वाली भाजपा के सरकार में फिर से मंत्री पद प्राप्त कर सकें और खुद वह चौथी बार जीत दर्ज करके हिमाचल में भाजपा सरकार बनवा सके ।

Scroll to Top