जिला बिलासपुर के हरनोड़ा में स्थित कॉल वेली नर्सिंग इंस्टिट्यूट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह ।




इस दौरान डिस्कशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली कंपीटीशन , आदि प्रतियोगिताओं  का भी करवाया गया आयोजन



प्रशिक्षु  नर्सो ने रंगारंग कार्यक्रमों की पेश की प्रस्तुतियां l


शुभम ठाकुर बिलासपुर

जिला बिलासपुर के हरनोड़ा में स्थित कॉल वेली नर्सिंग इंस्टिट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह मनाया गया l कृषि विभाग से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत  की lसंस्थान के प्रबंधक प्रकाश चंद  व प्रधानाचार्य नर्मदा नेगी ने  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह शॉर्ट टोपी भेंट कर सम्मानित किया l प्रबंधक प्रकाश चंद व प्रधानाचार्य नम्रता  नेगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा   – हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 1820 में इसी दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ l  नर्सिंग फील्ड की जन्मदाता  फ्लोरेंस नाइटिंगेल
का जन्म दिवस सप्ताह भर  उनके द्वारा नर्सिंग फील्ड  में  किए गए महान कार्य को  स्मरण करने एवं स्वास्थ्य क्षेत्र  में  भविष्य की कर्णधार  प्रशिक्षु नसों  को प्रेरणा स्रोत के रूप में मनाया जाता है  l इस दौरान प्रधानाचार्य नम्रता  नेगी ने कान वाले इंस्टिट्यूट की  शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियां  की रिपोर्ट भी पेश की l इस दौरान  पैनल डिस्कशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली कंपीटीशन , फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, फ्रूट कार्विंग आदि प्रतियोगिताओं  का भी करवाया आयोजन  गया  l

इसके अलावा 
प्रशिक्षु  नर्सो ने रंगारंग कार्यक्रमों की  भी  प्रस्तुतियां दीं l मुख्य अतिथि ने कॉल
वैली नर्सिंग संस्थान की मेधावी छात्राओं को एकेडमिक्स , स्पोर्ट्स   व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली करने वाली प्रतिभावान नर्सो को पुरस्कार प्रदान कर  सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर lप्रतियोगी नर्सो व
नर्सिंग फील्ड में उत्कृष्ट  जन सेवा करने वाली प्रतिभावान नर्सो को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया l

Scroll to Top