द्रंग के पंचायतन की कोमल बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट



आईएनएचएस मिल्ट्री हॉस्पिटल मुंबई में देंगी सेवाएं ।


किरण राही/पधर (मंडी)।


पधर उपमंडल के इलाका दुंधा की बड़ीधार पंचायत के पंचायतन गांव की कोमल पटियाल भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट चयनित हुई है। मेधावी छात्रा के चयन से इलाका दुंधा में खुशी की लहर है।
कोमल ने हाल ही में नर्सिंग लेफ्टिनेंट कॉमन पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


बकौल कोमल सेना में सेवाएं देना उसका शुरू से सपना रहा। केंद्रीय विद्यालय सैंज कुल्लू से दस जमा दो की पढ़ाई करने बाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज शिमला से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। जहां से अब छात्रा नर्सिंग लेफ्टिनेंट का कमीशन निकाल कर सेना में चयनित हुई।
कोमल के पिता रतन लाल पटियाल वन विभाग से डिप्टी रेंजर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता डोलमा देवी गृहणी हैं।
मेधावी छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
कहा कि माता पिता और शिक्षक वर्ग के मार्गदर्शन से ही यह मुकाम हासिल हुआ है।

Scroll to Top