रा० व० मा० विद्यालय करोट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर

रा० व० मा० विद्यालय करोट में धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना के तत्वावधान में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त कार्यक्रम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारी मनीष शर्मा तथा अन्य सहयोगियों ने विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रधानाचार्य अनीता कुमारी की अध्यक्षता और प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई। प्रतियोगिता में लगभग तीस छात्रों ने भाग लिया।


जमा दो की वैष्णवी प्रथम, नैनसी द्वितीय और कक्षा दसवीं के वंश तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को ₹2500, द्वितीय को ₹2000 तथा तृतीय को ₹1500 की नकद राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पांच छात्रों को ₹1000-₹1000 और बीस प्रतिभागियों को ₹250-₹250 की राशि दी गई। इस प्रकार कुल ₹16000 की नकद राशि छात्रों को पारितोषिक के रूप में वितरित की गई।


कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ने सतर्कता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विजेता और अन्य प्रतिभागियों की सराहना की तथा धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना की टीम का धन्यवाद किया।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading