अगर छानबीन सही तरीके से नहीं होती है तो मुख्यमंत्री से मिलकर की जाएगी शिकायत
विभाग ने बीओ को हटाकर देहरा भेजा
रक्कड़ (कांगड़ा)। क्षेत्र की कोल्हापुर पंचायत में बीते दिनों अवैध लकड़ी के काटने का मामला सामने आया था, जिस पर स्थानीय उपप्रधान व प्रदेश इकोटूरिज्म के निदेशक वीरेंद्र ठाकुर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था जिससे विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर बीओ सुशील कुमार को पद से हटाकर देहरा डीएफओ कार्यालय में भेज दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं वीरेंद्र ठाकुर ने रक्कड़ में प्रेस वार्ता में फिर कहा कि अगर विभाग द्वारा सही तरीके से छानवीन नहीं की गई तो हम जनता के साथ डेपुटेशन लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर क्षेत्र में जो भी अवैध कटान हो रहे हैं, यह सब बीओ सुशील कुमार की वजह से हो रहे हैं और बीते दिनों अम्ब(ऊना) में वन विभाग द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी की पकड़ी गई गाड़ियों में ड्राइवर द्वारा बताया गया था कि यह लकड़ी कोल्हापुर पंचायत में काट कर लाई जा रही है। वहीं बीओ सुशील कुमार का कहना था कि कोई भी गाड़ी बिना परमिट से नहीं भेजी जाती है यह सभी आरोप गलत हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी-
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने बताया कि बीओ सुशील कुमार को देहरा ऑफिस भेज दिया है, छानवीन पूरी होने तक एडिशनल चार्ज देहरा के बीओ पवन कुमार को दिया गया है और निशानदेही के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.