चुक्कू के खजरी में मंगलवार को होगा विशाल कुश्ती दंगल




किरण राही/पधर(मंडी)।


पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के खजरी गांव में बाबा लखदाता पीर को समर्पित कुश्ती दंगल मेला 28मई मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। दंगल कमेटी द्वारा मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


मेला कमेटी अध्यक्ष नेत्र सिंह और उपाध्यक्ष कुशल चंद ठाकुर ने कहा कि कुश्ती दंगल में राज्य सहित यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नामी गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे। लगभग दो लाख रुपये राशि पहलवानों के लिए वितरित की जाएगी।


उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि मंदिर में शिरकत कर बाबा लखदाता पीर का आशीर्वाद लें और शोभा बढाएं।
फाइल फोटो

Leave a Comment