अपंग पंकज ने तीसरी बार किया मत का प्रयोग




किरण राही पधर (मंडी)।


कुन्नू बूथ के सीह गांव निवासी अपंग पंकज कुमार 25 वर्ष पुत्र हरीश यादव ने अपना मतदान किया। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पंकज कुमार ने तीसरी बार अपने मत का प्रयोग किया।  मतदान करती बार पंकज कुमार काफी उत्साहित दिखा। पिता हरीश कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा पंकज जन्म से ही अपंग है।

बेटे की सुविधा के लिए उन्होंने प्रदेश सरकारों से कई बार सड़क सुविधा की मांग की लेकिन उनकी जायज मांग आज भी अनसुनी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के नेता उनकी मांग को लेकर आश्वासन देते आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की हैं की मोहड़धार से सीह सड़क का निर्माण उनके गांव तक किया जाए और सीह नाला में पुल निर्माण किया जाए। सीह गांव तक सड़क का निर्माण हो चुका है। यह सड़क पक्की होनी चाहिए ताकि बेटे को उपचार के लिए आने जाने में सुविधा मिल सके।

Leave a Comment