लिपिंग टाइगर बटालियन ने मां ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया ज्वाला नाम का बकरा



बटालियन ने मां के आशीर्वाद और खुशहाली के लिए निभाई परंपरा, पुजारी कपिल शर्मा ने पूजा करवाई।




मिलाप कौशल/ खुंडियां






विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने बटालियन पहुंची और परंपरा नुसार विधिवत पूजा अर्चना पुजारी कपिल शर्मा ने करवाई । जानकारी के मुताबिक लीपिंग टाईगर बटालियन ने अपने प्रथम लोकेशन फ़ैजाबाद से बटालियन की परम्परा में  यूनिट की खुशहाली और माँ ज्वाला के आशीर्वाद के लिए हर लोकेशन में एक बकरे  का पालन पोषण ( जिसका नाम ज्वाला रखा है ) यूनिट की बदली के बाद नए  लोकेशन में  जाते ही ज्वाला जी जाकर माँ ज्वाला के पावन मंदिर  में समर्पित करने की प्रथा को यूनिट रीति-रिवाजों में शामिल रखा है ।

इसी परम्परा के तह  कर्नल सिद्धार्थ भनोत ( कमांडिंग आफिसर ) और सूबेदार मेजर दारा सिंह और लीपिंग टाइगर  बटालियन के समस्त रैंक की ओर से सूबेदार मेजर दारा सिंह,  सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राकेश कुमार( रिटायर ) सूबेदार संजीव , सूबेदार अजय , नायब सूबेदार भूपेन्द्र , नायब सूबेदार संजय कुमार , नायब सूबेदार मिलाप , नायब सूबेदार वरुण , हवलदार बल्कार , हवलदार परवीन  , हवलदार मुनीश , हवलदार अंकुश , सिपाही राजेश , सिपाही अभिषेक , सिपाही मुकेश और डोगरा परिवार के अनेक सदस्य द्वारा माँ ज्वाला के पावन चरणों में बकरे  को चढ़ाया और सुख समृद्धि बटालियन की रक्षा के लिए मां ज्वालामुखी से कामना  की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *