पोलिंग बूथों में बिजली, पानी और शौचालय व्यवस्था का जायजा लें सेक्टर ऑफिसर्स-सुरजीत



किरण राही/पधर(मंडी)।


द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी,  शौचालय और फर्नीचर आदि की समुचित व्यवस्था के आदेश सह निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत ठाकुर ने सेक्टर अधिकारियों को दिए हैं।
बुधवार को एसडीएम कार्यलय में आयोजित सेक्टर आफिसर की बैठक दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय रहते मूलभूत सेवाओं पर नजर रखें। जिन मतदान केन्द्रों में आवश्यकता है वहां शीघ्र व्यवस्था की जाए। ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की परेशानी मतदाताओं का ना हो।


उन्होंने सेक्टर आफिसर को अपने अपने सेक्टर में आदर्श आचार संहिता की बेहतर ढंग से अनुपालना करने के आदेश भी जारी किए।


उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर रैलियों के दौरान इस्तेमाल की जा रही प्रचार सामग्री की मात्रा पर भी कड़ी नजर रखें। कोई भी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है तो इसकी सूचना सहायक निर्वाचन कार्यलय या रिटर्निंग आफिसर को तुरंत प्रेषित करें।
बैठक में  चार मजिस्ट्रेट और चौदह सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Comment