वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल में मनाया गया विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में किया जागरूक









मिलाप कौशल





खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती  डॉ पीयूष वैद्यया  के सौजन्य से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल में  विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस स्कूल की उपप्रधानाचार्य मोती माला की अध्यक्षता में मनाया गया । इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक रत्ती सुरेश  चन्देल ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आयोडीन के पर्याप्त उपयोग के बारे में जनसमुदाय के बीच जागरूकता बढाना और आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताना है।चन्देल ने बताया कि यदि हम आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करें तो आयोडीन की कमी  से होने वाली बीमारियों से अपने आप को बचा सकते है।

उन्होंने बताया कि घेंघा रोग आयोडीन की कमी से होने वाला आम रोग है। चन्देल ने बताया कि आयोडीन की कमी के कारण बच्चे मंदबुद्धि,, शारीरिक रूप में कमजोर, गूंगे बैहर, अपंग,  महिलाओं में गर्भपात की स्थिति, मृत बच्चा पैदा होना, मानसिक विकलांगता, और व्यस्कों में ऊर्जा की कमी जैसे जल्दी थक जाना आदि विकार हो जाते है।

चन्देल में बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है ताकि आयोडीन युक्त नमक खाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर नमक की जाँच करके लोगों को आयोडीन युक्त नमक खाने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को प्रति दिन 150 माइक्रो ग्राम आयोडीन की जरूरत होती है यदि हम प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में आयोडीन लें तो हम आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों से अपने आप को बचा सकते है। इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पर अनामिका, गरिसमा  , द्वितीय स्थान पर समृधीका  , तृतीय स्थान पर नीलम, नैनिका रही।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनमोल कौर ,द्वितीय स्थान पर अल्पना , तृतिया स्थान पर भूमिका रही। भाषण व पेंटिंग  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनाम भी दिए गए। इस दिवस पर स्कूल के प्रधानाचार्य मोती माला ने बच्चों को आयोडीन युक्त नमक खाने और लोगों को भी आयोडीन युक्त नमक खाने के लिए जागरूक करने की सलाह दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका तिलका सोनी, स्कूल के अध्यापक दिनेश ठाकुर,पूर्णिमा,दिवेन्द्र सैन, मनीषा, पुष्पा राणा, सोहन सिंह, बृज लाल, आशा कार्यकर्ता और 182 बच्चे उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading