सुजानपुर में 16 सितंबर को 2 घंटे के लिए बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान



तमाम सामाजिक संगठनों सहित व्यापार मंडल ने लिया फैसला, रोश रैली का भी होगा आयोजन

विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग बिना पंजीकरण घूम रहे हैं ऐसे लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किये जा रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो इस मांग को ध्यान में रखते हुए सुजानपुर बाजार 16 सितंबर सोमवार को प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक बंद रखा जाएगा आयोजित इस बंद में तमाम सामाजिक संगठन व्यापार मंडल के लोग नगर परिषद के पार्षद टैक्सी यूनियन के सदस्य महिला शक्ति विद्यार्थी परिषद एवं अन्य युवा साथी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच से मनीष चौहान विश्व हिंदू परिषद इकाई शुजानपुर उपाध्यक्ष प्रकाश सड़ियाल व्यापार मंडल सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अध्यक्ष अखिल सूद टैक्सी यूनियन सुजानपुर के अध्यक्ष मनोज शर्मा व्यापार मंडल कार्यकारिणी सदस्य अखिल गुप्ता नगर परिषद वार्ड नंबर 8 पार्षद बिना धीमान तमाम लोगों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुजानपुर उप मंडल के तमाम लोगों से इस बंद में भाग लेने का आह्वान किया है ।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर में लगातार प्रवासी मूल के लोगों की संख्या बढ़ रही है बिना पंजीकरण यह यहां पर रह रहे हैं सबसे बड़ी बात की इन तमाम लोगों के आधार कार्ड एक ही जन्म तिथि के बने हैं ऐसे लोगों की पकड़ हो यह लोग जो व्यापार कर रहे हैं जो भी रेहड़ी फड़ी इत्यादि लगॉ रहे हैं उनके ऊपर इनकी सही पहचान हो इसके साथ-साथ तमाम जो टेलरिंग का काम इस समुदाय के लोग कर रहे हैं ।

उनकी दुकानों के भीतर महिला कर्मचारी महिलाओं के मेजरमेंट नाप इत्यादि लेने का कार्य करें उनकी दुकानों की समय सारणी प्रातःखुलने और बंद करने के निर्धारित हो स्थानीय लोग ऐसे लोगों को अपने घर व्यापारिक प्रतिष्ठान किराए पर दे रहे हैं उन लोगों की जिम्मेदारी उनकी थाना में सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसे लोग अगर कुछ गलत काम करें तो जिन लोगों ने उन्हें मकान दुकान इत्यादि किराए पर दिए हैं ।

उन पर कार्रवाई हो सके तमाम बातों को लेकर मांग पत्र भी उपमंडल अधिकारी को सौपा जाएगा इस दौरान उन्होंने कहा की मस्जिद का निर्माण जहां हुआ है अगर वहां पर अवैध निर्माण हुआ है तो उसे गिराया जाए ऐसी मांग भी इस मांग पत्र के माध्यम से की जाएगी तमाम संगठन शांतिपूर्ण तरीके से इस बन्द का आयोजन करेंगे  पुलिस सहायता कक्षा सुजानपुर बस स्टैंड के पास तमाम लोग ईकठे होंगे यहां से एक रोश रैली उपमंडल कार्यालय सचिवालय परिसर तक निकाली जाएगी यहां पर एक मांग पत्र उप मंडल अधिकारी को दिया की तमाम बातों पर कार्य किया जाए और जल्द से जल्द इस विषय पर कार्रवाई की जाए अगर तमाम विषयों पर कार्रवाई नहीं होती है तो अगली बार हमारा यह आंदोलन उग्र आंदोलन में तब्दील होगा।

Leave a Comment