गरली में हिमाचल, पंजाब और ईरान,मेले में इस बार विदेशों से भी आएंगे पहलवान



गरली , 16 सितम्बर ( पूजा ):प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गरली का “मदाने दा मेला” बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। “जय बाबा पहाड़िया दंगल कमेटी” बांकाराम कंपलेक्स गरली में आयोजित होने वाले इस मेले में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश सहित विदेशों से भी पहलवान यहां अपनी जोर आजमाइश करने आ रहे हैं।

जानकारी देते हुए मेला कमेटी के प्रधान धर्मवीर ने  बताया कि इस बार गरली मेले में देश विदेश के जानेमाने नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया की फगवाड़ा से प्रीतपाल, मध्य प्रदेश से आदर्श हरियाणा से राजू रेईवाल, हिमाचल से सुमित सहित ईरान से रजा ईरानी भी इस विशाल दंगल अपना दमखम दिखाएंगे।

इस उपलक्ष में सोमवार को मेरा कमेटी सदस्यों द्वारा बैठक आयोजन किया गया, जिसमें मेला कमेटी  प्रधान धर्मवीर ठाकुर सहित युद्ध वीर सिंह, अनिल ठाकुर, प्रिंस, मुकरी, विनोद, थोबू ,बलराज व बम्पी आदि ने भाग लिया।

बैठक के दौरान पहलवानों को दी जाने वाली विजेता व उपविजेता पहलवानों की राशि तय की गई। वहीं अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 18 सितंबर को यहां आयोजित होने वाले विशाल दंगल का लुत्फ उठाने के लिए मेला कमेटी सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से यहां बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *