अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत बाल विकास परियोजना घुमारवीं के सौजन्य से वृत परनाल की ग्राम पंचायत सलाओ में पोषण शिविर का आयोजन किया गया । जोकि वृत्त पर्यवेक्षिका कविता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस मौके पर आयुष विभाग से डॉक्टर शकुंतला नेगी ने संतुलित आहार तथा अनीमिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी । एसबीआई बैंक से सौरभ ठाकुर ने महिलाओं को बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वृत्त पर्यवेक्षिका कविता शर्मा ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद किया तथा उपस्थित महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया ।
साथ में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर उप प्रधान ग्राम पंचायत राजीव कुमार , पूर्व प्रधान सुलक्षणा पठानिया , सीएचओ मनीषा , आशा वर्कर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , योग इंस्पेक्टर पंकज शर्मा , वीरभद्र शर्मा , निर्मला देवी , सुनीता देवी , कमला देवी , तृप्ता देवी , वीना , सीमा, कांता देवी , नीलम कुमारी संध्या देवी सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं ने इस शिविर में भाग लिया ।