मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत नाहलियां की एक 23 वर्षीय महिला ने गलती से कोई ज़हरीला पदार्थ निगल लिया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त महिला का नाम प्रिती देवी पत्नी रोहित गांव व डाकघर नाहलियां तहसील खुंडियां की रहनी वाली है तथा इसकी आयु 23 वर्ष है।
थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला ने कोई जहरीली चीज़ निगल ली है जिसे उपचार के लिए उसके परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल खुंडियां लाया गया वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त महिला का मेडिकल करवाया गया है तथा मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कहा कि महिला कोई भी बयान देने के काबिल नहीं थी इस लिए मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी रखी है। वहीं गांव पंचायत नाहलियां विक्रम जीत सिंह ने बताया कि उक्त महिला की शादी रोहित कुमार से दो महीने पहले ही लव मैरिज के रूप में हुई थी।