जे सी बी मशीन भेजने के लिए प्रशासन का धन्यवाद – विकास धीमान




खबर का हुआ असर, हरकत में आया लोक निर्माण विभाग




मिलाप कौशल/ खुंडियां





उपमंडल ज्वालामुखी के तहत उपतहसील लगडू के गांव महाड़ में बीते दिनों सडक से जुड़ा एक मामला सामने आया था।यह सड़क बिल्कुल खराब हो चुकी थी न्यूज़ हिमाचल 24 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को जेसीबी मशीन भेज कर इस सड़क को रिपेयर करवा दिया जिस के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन का धन्यवाद किया।

हिमाचल प्रदेश में बरसात के महीनों में कुदरती केहर का सामना करता है।  दूर दराज के क्षेत्र बारिश की वजह से मुख्य सड़कों से जैसे कट से जाते हैं।  ऐसा ही कुछ हाल था जवालामुखी के गांव महाड का जो की बरसात की वजह से मुख्य सड़क से कट गया था ।

पिछले हफ्ते इसके बारे में गांव बालों की आबाज बने विकास धीमान ने गांव की समस्या  न्यूज़ हिमाचल 24 के माध्यम से प्रशासन के सामने रखी । प्रशासन ने सकरात्मक तरीके से भरोसा दिलाया था की वो जल्द ही सड़क की मुरमत का कार्य शुरू करेंगे। वुधवार को महाड में जे सी बी मशीन आई और सड़क की मुरमत का काम चल रहा है।

सड़क का काम दो दिन में पूरा हो जायेगा । गांव बासियों ने विकास धीमान और न्यूज़ हिमाचल 24  का धन्यवाद किया है।  इस विषय  में विकास धीमान ने बताया की वो प्रसाशन का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उनके आग्रह पर गांव की समस्या को समझा और इसका हल निकाल दिया।  विकास धीमान ने कहा कि वो प्रशासन और स्थानीय विधायक संजय रतन  से गुजारिश करते हैं कि सड़क को किसी विशेष योजना के अंतर्गत डाला दिया जाए और इसे पक्का करवा दिया जाये ताकि यहाँ रहने बाले लोगों को सुविधा मिल सके।

विकास धीमान ने बताया की क्षेत्र की समस्याओं की उठाना उनका कर्तव्य है और वो यह करते रहेंगे । उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि सोशल मीडिया के इस दौर में वो किसी के आने  का इंतज़ार न करें या किसी पर भी निर्भर न रहे आप अपने फ़ोन और इंटरनेट का सही से इस्तमाल कर सकते है जिससे बहुत सी समस्याओं को प्रसाशन तक पहुँचाया जा सकता है। उनका निवारण किया जा सकता है। विकास धीमान ने न्यूज़ हिमाचल 24  और अन्य समाचार पत्रों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस समस्या को प्राथमिकता से दर्शाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *