विकास कार्यों को मिलेगी गति
मिलाप कौशल/खुंडियां
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सुरानी में हाल ही में खुले विकास खंड कार्यालय को विकास खंड अधिकारी के रूप में अंशु चंदेल मिली।यह विकास खंड कार्यालय ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की 51 पंचायतों को मिला है।
इस नए विकास खंड कार्यालय के खुलने से अब लोगों के कामों को गति मिलेगी क्योंकि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र पहले देहरा विकास खंड कार्यालय के तहत पड़ता था जहां तीन विधानसभा क्षेत्रों का कार्य किया जाता था।अब इस नए विकास खंड कार्यालय के खुलने से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की चंगर क्षेत्र की पंचायतों को लाभ होगा क्योंकि पहले इन पंचायतों को काम के लिए देहरा जाना पडता था।
वहीं विकास खंड अधिकारी अंशु चंदेल ने कहा कि मेरे अधीन आने वाली हर पंचायत के कामों को प्रमुखता व समय से पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। साथ ही कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल ने विकास खंड अधिकारी अंशु चंदेल को पुष्प गुच्छ व टोपी और शाल देकर सम्मानित व स्वागत किया ।
