छोटे व सीमांत महिला किसानों को अपनी आजीविका बढ़ाने में मिलेगी मदद।
सरकाघाट 17 सितम्बर-
सरकाघाट उपमंडल में भी छोटे व सीमांत महिला किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो पाएगी । विकास खण्ड गोपालपुर की क्षेत्रीय समन्वयक अंजना कुमारी ने आज नबाही में सरकाघाट फार्मरज़ प्रोडयूसर कम्पनी के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत यह कहा।
उन्होंने बताया कि गोपालपुर विकास खंड में 877 स्वयं सहायता समूह कार्यरत है जिनमें 300 महिलाएँ फार्मरज प्रोडयूसर कम्पनी के साथ जुड़ चुकी हैं जबकि 750 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को इस कम्पनी के साथ जोड़ा जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत नबाही, जुकेन, पौंटा, बरच्छबाड़, बकारटा, दारपा, गोपालपुर, ठाना, सूलपुर जबोथ, फतेहपुर सहित अन्य पंचायतों में बने समूहों को भी कम्पनी के साथ जुड़ कर लाभान्वित होने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर सीईओ फार्मरज प्रोडयूसर कम्पनी सरकाघाट देवाशीष ठाकुर ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से आयी महिलाओं का स्वागत किया और बताया कि सरकार द्वारा लक्षित कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे और सीमांत महिला किसानों की आजीविका बढाने में कैसे मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कम्पनी के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को समय पर खाद- बीज़ और अन्य कृषि उपकरण उचित दामों में उपलब्ध करवाए जाएंगे। और आने वाले समय में महिला किसानों के उत्पादों की एक अच्छी कीमत पर खरीद करके , उनके शुद्ध व स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार करके मार्केट में बिक्री के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर बोर्ड डायरेक्टर प्रोमिला कुमारी, अंजना कुमारी, ओमा देवी, साथ में एम.आई.एस. (एन.आर.एल.एम.) सुरेश कुमार उपस्थित थे।