विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
आज ग्राम पंचायत देई का नौण के वार्ड नं 4 पन्याला 1 में पोषण माह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता मीरा देवी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों को अबगत करवाया और बच्चों को फलों और सब्जियों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी इस मौके पर पंचायत प्रधान सपना राणा उप प्रधान पुरषोतम लाल वार्ड पंच कंचन कुमारी सहायिका कांता देवी पल्लवी तारो देवी आरती देवी ममता तृप्ता देवी मलका देवी कमला देवी सिमरो देवी सरिता देवी लता देवी दीपा देवी व अन्य लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत देई का नौण द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्त्ता मीरा देवी को बच्चों को अच्छे से शिक्षा के लिए सम्मानित किया ।