सोलन
जिला सोलन के अर्की थाना पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने चिट्टा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दरअसल,चंद रोज पहले पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि डू मैहर गांव की तरफ से एक कार (HP-64 C-1635) आ रही है, जिसमें मौजूद दो युवक चिट्टा बेचने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर लाधी में नाकाबंदी की गई और उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाश में सवार अक्षय कुमार (28) निवासी कुनिहार और भवानी सिंह (25) निवासी जो बड़ी से 9.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज में कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चिट्टा नालागढ़ के एक व्यक्ति शेर मोहम्मद उर्फ शेरा चाचा से 30,000 में खरीदकर लाए थे।पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नालागढ़ में शेरा चाचा के घर पर छापा मारा। छापेमारी में 6 ग्राम से अधिक चिट्टा, 1.137 किलोग्राम चूरा पोस्त, बिना लाइसेंस के 14 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल फोन और 39,000 रुपये बरामद हुए। आरोपी शेर मोहम्मद उर्फ़ शेरा चाचा के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अक्षय कुमार के खिलाफ कसौली थाने में पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जबकि भवानी सिंह के विरुद्ध अर्की थाने में एक और मामला लंबित है। इन मामलों में चिट्टा ही बरामद किया गया था। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें तस्करों से चिट्टा (हेरोइन), चूरापोस्त, अवैध हथियार और नकदी बरामद हुई है।
बता दे कि पुलिस ने अक्षय कुमार और भवानी सिंह को 6 दिन के रिमांड पर लिया था। गहन पूछताछ के बाद शेर मोहम्मद का पता चला था। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शेर मोहम्मद को भी न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।