वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छोटे छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां


अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित रहिए क्योंकि जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है : अनुजा शर्मा

रक्कड़,7 जनवरी  (पूजा ):  महर्षि  विद्या मंदिर पाठशाला रक्कड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  वंदे मातरम तथा स्वागत गीत के साथ सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय तहसीलदार अनुजा शर्मा  ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल  और स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि  को  शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।




इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हिमाचली, पंजाबी, हिन्दी गानों पर एक से एक बढ़कर  रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।
बच्चों को बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा।  बच्चों द्वारा पर्यावरण तथा नशा निवारण को लेकर भाषण प्रस्तुत किए3 गए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



तहसीलदार अनुजा शर्मा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित रहना चाहिए क्योंकि जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है कुछ बनने के लिए जीवन में पढ़ाई ही मूल मंत्र है उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अभी से खुद को तैयार करना पड़ेगा। कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनना जरूरी है माता पिता को बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी ।



विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा  द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई । प्रधानाचार्य  ने कहा कि वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक पढ़ाई ही है जिससे आप परिस्थितियों को बदल सकते है।

इस अवसर पर ज़िला परिषद् अश्वनी, वी डी सी रेणु जांबला, स्थानीय प्रधान जीवनलता,एडवोकेट नरेश ठाकुर, प्रधान कुहना रामपाल , पूर्व प्रधान रतन सिंह राठौर, पिटीआई रिटायर्ड कश्मीर चंद ,  भाजयुमो जिला अध्यक्ष संगठनात्मक जिला देहरा रमन शर्मा अन्य पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अभिभावकों सहित अन्य विशेष गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *