मिलाप कौशल/ खुंडियां
राजकीय महाविद्यालय खुण्डियाँ के दो होनहार छात्र मुनीश कुमार, बी ए तथा नितिन, बी कॉम , भारत सरकार के एक सात दिवसीय उपक्रम 28 दिसम्बर 2024 से 04 जनवरी 2025 ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत ‘एन आई टी, हमीरपुर द्वारा आयोजित तेलेंगाना (हैदराबाद )की यात्रा से लौट कर महाविद्यालय खुण्डियाँ के छात्रों के लिए वहाँ की विभिन्न संस्कृतियों एवं ऐतिहासिक स्मृतियों को संजोया है ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पर्यटन स्थल: सालारजंग संग्रहालय में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ, पेंटिंग्स और पुरातात्विक वस्तुओं को देखा , चारमीनार, गोलकुंडा किला, रामोजी फिल्म सिटी इक्वलिटी की प्रतिमा जो कि समानता और न्याय के सिद्धांतों को दर्शाती है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया खेल प्रशिक्षण संस्थान, गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, टी-हब एक स्टार्टअप इनक्यूबेटर की यात्रा की एवं राज्यपाल से मुलाकात की और उनके विचारों को सुना। उन्होंने बताया कि हैदराबाद भ्रमण एक यादगार अनुभव था। यह एक शिक्षाप्रद और मनोरंजक अनुभव था ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरजीत लाल व आयोजक प्रो० वीरेन्द्र सिंह व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, राहुल कौंडल ने इन छात्रों को बधाई दी है ।
