तहसीलदार खुंडियां हुसन चंद को सौंपा ज्ञापन
मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां को कुछ ही समय पहले गांव पंचायत से अपडेट करते हुए उसे नगर पंचायत का दर्जा दिया था।इस बनने वाली नई नगर पंचायत में छिलगा पंचायत के दो गांवों ठंबा-1 व ठंबा-2 को छिलगा पंचायत से तोड़ कर बनने वाली नई नगर पंचायत खुंडियां से जोड़ा गया है।
ठंबा-1 व ठंबा-2 के कुछ लोगों ने बनने वाली नगर पंचायत खुंडियां में आने के लिए वीरवार को तहसीलदार खुंडियां हुसन चंद को एक ज्ञापन सौंपा।इन लोगों की मांग है कि ठंबा-1 व ठंबा-2 को गांव पंचायत छिलगा में ही रहने दिया जाए।इस मौके पर गांव पंचायत छिलगा प्रधान विक्रम सिंह, कर्नल मोहिंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण लोगों ने भाग लिया।
