भोरंज।
हिमाचल के हमीरपुर में एक व्यापारी को बिजली विभाग ने ऐसा बिल थमाया कि उसके होश उड़ गए बात हज़ारो लाखों नहीं करोड़ों से भी ऊपर अरबों में पहुँच गई , भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया है।
शायद ही मुकेश अम्बानी भी एक महीने में इतना बिल बिजली बोर्ड को चुकाते हो। पूरी तरह परेशान हुए इन पीड़ितों ने भी बिजली कार्यालय जाना ही उचित समझा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। फिर क्या था जब इस बिल कि सच्चाई जाननी चाही तो पता चला कि उन्हें 4,047 रुपये का बिल आया है। इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है।
शिकायत मिली थी उनका बिल दुरस्त कर दिया गया है। अब उपभोक्ता 4,047 रुपये का बिल दिया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी गलती हो गई , यदि खुदा न खस्ता इतना बड़ा बिल देख कर कमजोर दिल वाले को कुछ हो जाए तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा, बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रदेश के विभिन्न इलाकों से ऐसे मामला सामने आये थे जहाँ बिल कुछ और था मगर ग्राहकों को कुछ और थमा दिया।
