शिमला
जिला शिमला ठियोग पुलिस ने नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 76.050 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने बुधवार की रात रहीघाट में गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार की तलाशी ली। आरोपी हरिद्वार जिले के रुड़की का निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ठियोग पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला ठियोग पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। मामले के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान एसआई नरेन्द्र जीत को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक, जो शिमला से ठियोग की ओर आ रहा है, नशीले पदार्थ लेकर जा सकता है। वह व्यक्ति बाइक (CH 01CP-7096) पर सवार था। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और ठियोग बाईपास के पास रहीघाट क्षेत्र में संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 76.050 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले 20 वर्षीय हर्ष सैनी के रूप में हुई है। वह मकतूलपुर संजय गांधी कॉलोनी रुड़की में रहता है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था।ठियोग पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। अप्पर शिमला में पुलिस नशे की तस्करी को अंजाम देने वाले शाही महात्मा गैंग, राधे गैंग का पर्दाफाश कर इनके सरगनाओं को गिरफ्तार कर चुकी है।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जनता से आग्रह किया है कि अगर किसी को नशे के कारोबार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सामूहिक प्रयासों से ही नशे के इस बढ़ते खतरे को रोका जा सकता हैं।