मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत बुधवार को चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बिजली बंद रहेगी। विधुत विभाग से सहायक अभियंता अमर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कल वुधवार को विधुत उपमंडल ज्वालामुखी नं-2 के अंतर्गत सभी विधुत उपभोक्ताओं को सूचित करने हेतु बताया जा रहा है कि 11 के वी फीडर सुराणी की मुरम्मत व उचित रखरखाव हेतु 12 जून वुधवार को सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। जिसके कारण सुराणी,बलाहड,समलेतर,कोके,डाटी,सलिहार,बग्गी,थलाकन आदि क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी।साथ ही कहा कि खराब मौसम के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। जनता से सहयोग करने को कहा है।