रक्कड़, 21 अक्टूबर (पूजा ): यूजीसी ने हाल ही में नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। रक्कड़ निवासी इंदु धीमान ने राष्ट्रीय स्तर पर नेट-जेआरएफ में नेट की परीक्षा 91.67 परसेंटाइल से उतीर्ण की है। इंदु धीमान ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने घर से ही ऑनलाइन तैयारी की, पढ़ाई नहीं छोड़ी और घर से ही पढ़ाई करके ग्रेजुएशन, प्रभाकर, एलटी टेट और पीजी की डिग्रियां हासिल कीं। अब नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है।
इंदु ने बताया कि उन्हें घर पर पति व सास का पूरा सहयोग मिलता रहा है। इसलिए इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देती हूं। पति दुकानदार और सास गृहणी हैं। इंदु धीमान ने बताया कि महिलाएं शादी के बाद भी कई मुकाम हासिल कर सकती हैं। दृढ़ संकल्प, मेहनत और निरन्तर प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है।