मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय खुंडिया में प्रधानाचार्य अमरजीत लाल के मार्गदर्शन में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ाने और उनमें छुपी क्षमता को उजागर करने के लिए किया गया था। छात्राओं ने मेंहदी की मदद से अपने साथी के हाथों पर खूबसूरत डिजाइन बनाए।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। बीए तृतीय वर्ष की सेजल को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की नंदिनी को द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की नेहा को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अमरजीत लाल ने कहा कि महाविद्यालयों, स्कूलों, कालेजों में इस तरह के व अन्य किसी भी तरह की प्रतियोगिताएं करवानी चाहिए जिससे बच्चों में छुपी रचनात्मक प्रतिभाएं सामने आएं।
