पधर(मंडी)। इलाका दुंधा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर पंचायत प्रधान यादविंदर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पाठशाला प्रधानाचार्य विजय कपूर और एसएमसी अध्यक्ष लेख राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि को टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विशेष शिविर में दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवी छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान पंचायत प्रधान यादविंद्र ठाकुर ने स्वयंसेवकों से शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में सच्ची निष्ठा और तन्मयता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर में जीवनशैली के साथ साथ सेवाभाव के मूल सिद्धांतों का ज्ञान अर्जित होता है। ऐसे में स्वयंसेवकों को समाज को जागरूक करने की भी पहल करनी चाहिए। उन्होंने नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हुए स्वस्थ समाज की सरंचना में अहम भागीदारी निभाने बारे प्रेरित किया।
इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान उधम सिंह, संजू देवी, चिंत राम व यादव सिंह सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।