पूजा सूद, रक्कड़ : अखिल भारतीय स्तर पर 40वीं रैंक हासिल करके सी. एस. यू. (सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी)को पहली बार सामान्य विश्वविद्यालयों में भारत के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी भारत के सभी संस्कृत विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध होने वाला एकमात्र संस्कृत विश्वविद्यालय है।
यह भाषा विश्वविद्यालयों में दूसरे स्थान पर है। अखिल भारतीय स्तर पर ई एफ एल यू 19वीं रैंक पर और सी एस यू 40वीं रैंक पर है।
जानकारी के मुताबिक सीएसयू(केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय) के प्राप्त कुल अंक 913/1000 हैं, जबकि जेएनयू टॉपर ने 989/1000 हासिल किए हैं। सीएसयू ने छात्रवृत्ति और प्लेसमेंट प्रदान करके शिक्षण-अधिगम संसाधनों, अनुसंधान और छात्रों के समर्थन में उल्लेखनीय बदलाव लाए हैं।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने इसका श्रेय पूर्व आचार्यों सहित विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों में कार्यरत शिक्षकों,कर्मचारियों व अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दिया है।
गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय का एक परिसर हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा के निकटवर्ती बलाहर में स्थित है।
