सहज राणा के विज्ञान मॉडल ने किया सभी को प्रभावित
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कथोग में दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा की छात्रा सहज राणा ने इनोवेटिव साइंस मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार व समस्त स्टाफ के सदस्यों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी ।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान महिंद्र सिंह ने भी इस उपलब्धि पर समस्त स्कूल को शुभकामनाएं दी । इस उपलब्धि पर समस्त स्कूल के स्टाफ और एसएमसी ने विज्ञान अध्यापिका सीमा ठाकुर को बधाई दी। बता दें सीमा ठाकुर ने सहज राणा के साथ मिलकर मेहनत की है सीमा ठाकुर ने कहा है कि हमारा मॉडल खंड स्तरीय से आगे जिला स्तर पर प्रकाशित होगा हमें पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर मेहनत से आगे बढ़ेंगे ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने भी सहज राणा के मॉडल की भी तारीफ की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
