पुरस्कार पाकर गदगद हुए पधर आईटीआई के प्रशिक्षु



संस्थान में पहली बार हर्षोल्लास से मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह।

आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर नवाजे मेधावी।

किरण राही/पधर/ मंडी।


पधर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पधर में बुधवार को कौशल दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने की। आईएमसी चेयरमेन मोहिंद्र पाल शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।


इस दौरान वार्षिक सत्र 2022-23-24 के मेधावियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन कर  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
संस्थान के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने अतिथियों का सत्कार करने उपरांत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।


इस दौरान मुख्यातिथि मोहिंद्र शर्मा ने कहा कि पधर में वर्ष 2015 में स्थापित आईटीआई में पहली बार कौशल  दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। यह सब पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से संभव हुआ है। वर्तमान समय मे द्रंग विधानसभा क्षेत्र में चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पधर, कटौला, थलौट और शिवाबदार में खोली गई हैं।

जहां घर द्वार पर युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार स्किल डिवेलपमेंट के साथ साथ तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। जिससे युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन हो रहा है। स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को क्रमशः पंद्रह सौ, एक हजार और छः सौ रुपये नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

इस दौरान आईटीआई के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समां बांधा गया।
जिसके लिए मुख्यातिथि ने अपनी ओर से इक्यावन सौ रुपये की नगद राशि प्रधानाचार्य के माध्यम से भेंट की।
इस दौरान पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष एवं आईएमसी सदस्य कृष्ण भोज, भूप सिंह धरवाल, लाभु राम, दिनेश शर्मा, रावमापा पधर के प्रधानाचार्य ललित ठाकुर सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।





इन मेधावियों को मिला सम्मान…
प्रशिक्षुओं में दिक्षु देवी, पंकज चौहान, रितिका ठाकुर, कैलाश ठाकुर, रोहित कुमार, रितिका, अमन, आकांक्षा, रिया, हृतिक, शिवानी ठाकुर, सिद्धार्थ, शिवानी, कमलेश, निखिल, ईशा ठाकुर, यशोद्धा, जगदीश, भवानी, अक्षित, गिरीश ठाकुर, दीपिका, ममता, शुभम को पुरस्कार से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *