प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक तथा संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत- हर्षवर्धन चौहान                             उद्योग मंत्री ने की एस.वी.एन. स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह कीअध्यक्षता      

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को आधुनिक, गुणात्मक, व्यावसायिक तथा संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, जिसके तहत शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।यह उद्गार उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज एस.एफ.डी.ए हाल में शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के 51वें वार्षिक समारोह (गोल्डन जुबली) के दौरान उपस्थित बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि एस.वी.एन. स्कूल नाहन एक आदर्श विद्यालय है, जहां विद्यार्थियों को गुणात्मक तथा संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके अनेकों विद्यार्थी आज डॉक्टर, इंजीनियर, तथा प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश तथा प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हर बच्चे का बेहतरीन समय है तथा इस समय बच्चा अपना भविष्य निर्धारित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवाहन किया कि वह लगन, मेहनत तथा अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें तथा विद्यालयों में आयोजित प्रत्येक शैक्षणिक तथा खेलकूद गतिविधियों में भाग लें, तभी बच्चा अच्छा नागरिक बन सकता है और प्रदेश तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।


उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ समाचार पत्र तथा न्यूज़ अवश्य देखनी चाहिए, जिससे उन्हें देश-विदेश की हर खबर का बोध हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का कहना माने तथा उनके द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण कर उनकी अपेक्षाओं तथा आकांक्षाओं को पूर्ण करें।


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान 5500 शिक्षकों के पद भरे गए हैं जबकि 15 हजार शिक्षकों के पद भरे जाने की प्रक्रिया जारी है। उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।


विधायक नाहन अजय सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि एस.वी.एन स्कूल नाहन एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान है, जिसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभाव की भी जानकारी दें। ताकि स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक हो सके।


एस.वी.एन स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इससे पहले उद्योग मंत्री ने नाहन स्थित गुरुद्वारा में दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया तथा एंबुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, एपीएमसी अध्यक्ष सीताराम शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब नाहन नरेंद्र तोमर, एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, एस.वी.एन स्कूल संस्थापक तारा वर्मा, सुरेंद्र हिंदुस्तानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading