श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कर रही ठोस प्रयास : नरदेव सिंह कंवर*          *भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा नूरपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन*

नूरपुर,
भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आज नगर परिषद हॉल, नूरपुर में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने की, जबकि पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


     इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से पंजीकृत श्रमिकों के लिए 14 कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना है।


   उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में मनरेगा कर्मियों, विधवा महिलाओं, एकल नारियों, दिव्यांगजनों तथा मंदबुद्धि बच्चों वाले पात्र परिवारों को बोर्ड की योजनाओं से जोड़ना आवश्यक है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के साथ-साथ प्लंबर, बढ़ई, फिटर,राजमिस्त्री, पेंटर आदि कार्यों में लगे श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।


   कंवर ने कहा कि बोर्ड के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, पेंशन, दिव्यांग सहायता,अंतिम संस्कार, मृत्यु पर आश्रित को सहायता, बेटी के जन्म, मानसिक रूप से मंद बच्चों की देखभाल,विधवा पेंशन तथा आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर तक सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र श्रमिक अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें।


    इस अवसर पर विशेष अतिथि अजय महाजन ने कहा कि श्रमिक साथी कामगार बोर्ड में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि सुखाश्रय योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा प्रदान किया गया है तथा उनकी शिक्षा, विवाह एवं आवास निर्माण का समस्त व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुख शिक्षा योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आवश्यक खर्चों का वहन भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम में जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान किया।


    इस अवसर पर वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन,बीडीओ सुभाष अत्रि, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिंटू,कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा,पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष बलदेव, नगर परिषद के पार्षद गौरव महाजन,हरनाम सिंह,पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा रोजी जामवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading