हमीरपुर 09 जनवरी।
जिला हमीरपुर में दो लोकल छुट्टियों के संबंध में जिलाधीश की ओर से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल में इस वर्ष सोमवार 13 जनवरी के बजाय 16 सितंबर को सायर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा।
जबकि, जिला के अन्य उपमंडलों हमीरपुर, सुजानपुर, बड़सर और नादौन में 13 जनवरी को लोहड़ी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधीश की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 22 अक्तूबर को गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर जिले के सभी उपमंडलों में स्थानीय अवकाश होगा।