रक्कड़ में एन एस एस शिवर के दौरान से स्वयंसेवियों ने विद्यालय के आसपास चलाया सफाई अभियान



रक्कड़, 23 अक्टूबर (पूजा ): राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रक्कड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने विद्यालय के प्रांगण व सड़क किनारे तथा आसपास के जगह में साफ-सफाई का अभियान चलाया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रोमिला ने बताया कि इस शिविर में लगभग 52 स्वयंसेवी छात्र भाग ले रहें हैं उसमें लगभग 30 लड़के और 22 लड़कियां शामिल हैं शिविर में स्वयंसेवी अपने विद्यालय के आसपास के परिसर , सीएचसी हॉस्पिटल अथवा आसपास के स्थानों  में सफाई अभियान चलाएंगे तथा इसमें एक गांव भी गोद दिया जाता है जिसमें गांव रामनगर  में स्वयंसेवी सफ़ाई अभियान चलाएंगे।

उन्हें बता दें कि पिछले कल शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा जी के कर कमल द्वारा हुआ । प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा के विषय में जानकारी दी वह उनका मार्गदर्शन किया, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह राणा ने शिविर के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *