साइंस क्विज सीनियर सेकंडरी वर्ग में उरला स्कूल की श्रुति धरवाल और कशिश प्रथम



मैथ ओलंपियाड में पधर का हिमांशु प्रथम, असेंट स्कूल की सुप्रिया द्वितीय

रावमापा उरला में हुई उपमंडल स्तरीय चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता

किरण राही पधर मंडी।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में आयोजित उपमंडल स्तरीय चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस में 22 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।


जूनियर वर्ग मैथ ओलंपियाड में असेंट पब्लिक स्कूल पधर का अनिकेत प्रथम, रावमापा उरला की सोनम दूसरे और राजकीय उच्च पाठशाला बाबली की मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में एसेंट पब्लिक स्कूल पधर की मनीषा प्रथम, उरला का दीक्षित द्वितीय और चौहारघाटी की रावमापा रोपा का सार्थक तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में रावमापा पधर का हिमांशु प्रथम, असेंट पब्लिक स्कूल पधर की सुप्रिया ठाकुर द्वितीय और रोपा स्कूल की तान्या तीसरे स्थान पर रही।


इनोवेटिव साइंस माडल के जूनियर वर्ग में
रावमापा द्रंग का विक्रम सोनी प्रथम स्थान पर रहा।
जबकि सीनियर वर्ग में रावमापा उरला की दिव्यांशी प्रथम, असेंट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल पधर का नमन ठाकुर दूसरे और रावमापा पधर का पुरुषार्थ शर्मा तीसरे स्थान पर रहा।


साइंस क्विज के जूनियर वर्ग में रावमापा साहल की मन्नत और दिव्यांश प्रथम, उच्च पाठशाला शीलग की मीनाक्षी और अनीता दूसरे, रावमापा झटिंगरी का मानस और रिद्धिमा तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में असेंट पब्लिक स्कूल पधर की इशिका और शानवी प्रथम, रावमापा उरला की श्रेयशी धरवाल और सुहानी दूसरे तथा रावमापा बरोट की प्रियंका और कशिश तीसरे स्थान पर रही।


सीनियर सेकेंडरी वर्ग में रावमापा उरला की श्रुति धरवाल प्रथम, रावमापा पधर की नमिता वर्मा और अंशिका दूसरे तथा असेंट पब्लिक स्कूल पधर की रितिका ठाकुर और नविता पटियाल तीसरे स्थान पर रही। एसएमसी प्रधान भूप सिंह धरवाल समारोह में मुख्यातिथि रहे। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से इक्यावन सौ रुपये की नगद राशि भेंट की।


इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, जिला कोआर्डिनेटर अशोक वालिया, इवेंट कोआर्डिनेटर चांद राम, सब डिविजनल कोआर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार, बीडीसी वाइस चेयरमैन कृष्ण भोज और आईएमसी चेयरमैन मोहिंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *