विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला हमीरपुर का जिला अभ्यास वर्ग 28 से 29 दिसंबर को सुजानपुर के सराय भवन में आयोजित होने जा रहा है।
सुजानपुर इकाई के इकाई अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में जिला हमीरपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 150 कार्यकर्ता भाग लेंगे। अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को परिसर सक्रियता नेतृत्व कौशल एवं संगठनात्मक संरचना से परिचित करवाया जाएगा।
इस वर्ग में संगठन की दृष्टि से विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यकर्ता चरित्र निर्माण, संगठन कौशल, विद्यार्थी परिषद के ध्येय एवम विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य आदि का विषय रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्ग की विभिन्न व्यवस्थाएं एवम मेजबानी अभाविप सुजानपुर इकाई के द्वारा की जा रही है।