किसानों को मिली थोड़ी राहत
मिलाप कौशल खुंडियां
हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई के बाद बारिश न होने से किसानों में मायूसी थी पर पिछले कल से बादल छाए हुए हैं तथा शुक्रवार निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं तहसील खुंडियां में भी हल्की बारिश हुई जिससे किसानों को थोड़ी राहत तो मिली पर साथ ही ठंड भी बड़ी है। शुक्रवार को दुकानदारों की टोलीयां आगार तपती देखीं गईं।
वहीं किसानों ने क्या कहा
कपिल राणा ने बताया कि वो अपने बुजुर्गों के साथ किसानी करते आ रहे हैं जिस जमीन पर कई क्विंटल अनाज होता था पर आज बारिश न होने की वजह से फसल की उपज कम हुई है। राजेश कुमार ने कहा कि आज आदमी प्राकृति के छेड़छाड़ कर रहा है हमारे बुजुर्गों के समय पेड़ों को अधिक से अधिक संख्या में लगाया जाता था पर आज उन्हीं पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे प्राकृति पर असर पड़ रहा है।
अमर सिंह ने कहा कि खेती बाड़ी करने को अब मन ही नहीं करता है क्योंकि बारिश भी नहीं हो रही है तथा साथ ही आवारा पशुओं से भी किसान परेशान हैं।दिन में किसान खेतों में काम करते हैं तथा रात को आवारा पशु फसलों को खा जाते हैं। संतोष कुमार का कहना है कि सरकार व प्रशासन को अब ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी जीविका कमा सकें।