कुल्लू
एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने कुनाल नाला (पण्डोह) के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 2किलो 600 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी कुकलाह की तरह से सड़क मार्ग से पण्डोह की तरफ पैदल आ रहा था जिसे एएनटीएफ की टीम, जिसे पहले से ही इस व्यक्ति के चरस लेकर आने की गुप्त सूचना थी, ने उपरोक्त व्यक्ति को कुनाल नाला के पास भांग सहित धर दबोचा।
आरोपी की पहचान, हीरा लाल पुत्र अमर सिंह गांव कुलथनी, डाकघर बागा चानोगी, तह. थुनाग, जिला. मंडी हिमाचल प्रदेश आयु 42 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी हीरा लाल के खिलाफ पुलिस थाना ओट जिला मंडी मैं मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आरोपी हीरा लाल ने यह भांग की खेप कहां से लाई व इसे कहां ले जा रहा था के बारे में छानबीन की जा रही है। मामले में अगामी तफ्तीश थाना ओट द्वारा अमल लाई जा रही है।
#एएनटीएफ कुल्लू की टीम में मुख्य आरक्षी रणधीर सकलानी नंबर 479, आरक्षी संदीप राणा, आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी बबन कुमार शामिल रहे हैं। खबर की पुष्टि हेमराज वर्मा डी एस पी ए एन टी एफ कुल्लू जिला कुल्लू ने की है।
