मीडिया को संबोधित करते बोले मेरा समर्थन भाजपा प्रत्याशी नीरजा ठाकुर को
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
पूर्व पार्षद सरवन कुमार ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी वार्ड नंबर 7 की पार्षद पद की उम्मीदवार नीरजा ठाकुर को दिया है मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद सरवन कुमार ने कहा कि आज बुधवार को नाम वापसी के लिए अंतिम दिन था लेकिन वह किसी कार्य के चलते निर्धारित समय पर उपमंडल कार्यालय में नहीं पहुंच सके नाम वापसी के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन वह 10 मिनट देरी पर उपमंडल कार्यालय पहुंचे लेकिन तब तक नाम वापसी के लिए निर्धारित रखा समय समाप्त हो चुका था ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने आज अपना नामांकन वापस लेना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए वह एलान करते हैं कि उनका समर्थन भाजपा प्रत्याशी नीरजा ठाकुर के साथ रहेगा और वह अब अपने लिए लोगों से वोट सपोर्ट की अपील नहीं करेंगे बल्कि भाजपा प्रत्याशी नीरजा ठाकुर को समर्थन करने के साथ-साथ उनके लिए वोट सपोर्ट की अपील करते हैं ।
उन्होंने वार्ड के लोगों से कहा कि जिन लोगों के आशीर्वाद से वह चुनाव मैदान में उतरने के लिए आगे आए थे वह उन लोगों से अपील करते हैं कि मेरे बदले अब भाजपा प्रत्याशी नीरजा ठाकुर के समर्थन में अपना मतदान करें । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने कहा कि वार्ड नंबर 7 में भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार नीरजा ठाकुर हैं पूर्व पार्षद श्रवण कुमार नीरजा ठाकुर के समर्थन में आगे आए हैं पार्टी उनका स्वागत करती है।