मझीन, 19 दिसंबर : राजकीय महाविद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन एन एस एस स्वयंसेवियों ने मझीन के सर्वनाटी गाँव में जा कर गाँव की महिलाओं से महिला सशक्तिकरण के विषय में बातचीत की। एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सरवन ने बताया कि विद्यार्थियों ने गांव में जाकर महिलाओं से महिला सशक्तिकरण के विषय में बातचीत की एवं उनके विचारों को जाना। इसके साथ ही इको क्लब एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने सर्वनाटी गांव में साफ सफाई भी की ।

महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेसर आरती गुप्ता ,प्रोफेसर मुक्तामणि एवं प्रोफेसर मोहिनी भी इस जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा रहे। उसके पश्चात महाविद्यालय में आज के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर रवि दत्त भौतिक विज्ञान राजकीय महाविद्यालय भोरंज द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के विषय में बताया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑब्जरवेशन एवं धैर्य का महत्व, प्लास्टिक के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के विषय में बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से एनएसएस स्वयंसेवक स्वयं से बदलाव शुरू कर हमारे समाज को बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं ।

तत्पश्चात धन्यवाद भाषण में प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने सांस लेने के महत्व पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि किस तरह से गहरी सांस लेकर हम एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापक वर्ग से प्रोफेसर बलजीत जमवाल, डॉक्टर सारिका ,प्रोफेसर आरती गुप्ता, प्रोफेसर मुक्तामणि ,डॉक्टर नीलम ,प्रोफेसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी भी उपस्थित रहे।
