मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था केयर फाउंडेशन मझीण यह नाम है जिसका मझीण और आस पास के इलाको में काफी नाम है ये वो संस्था है जिसमें जरूरतमंद लोगों बच्चों, बुजुर्गो की सहायता की है ।इस फाउन्डेशन का गठन ही गरीब परिवार की मदद करना है यह संस्था ने बीते दिन नारायण सिंह गांव सुदरलाहड़ , लाहडू पंचायत मझीन को कंपऑर्ट चेयर प्रदान की ।
बता दें नारायण सिंह बीते कुछ महीनों पहले पेड़ से गिर गए थे और उनके रीड की हड्डी और सर में चोट आई थी जिससे नारायण बैठ उठ भी नहीं सकते हैं।जब इन्हें पता चला कि मझीण केयर फाउंडेशन मदद करती है तो इन्होंने फाउंडेशन से संपर्क किया फाउंडेशन को इस बारे में पता चला तो तुरंत फाउंडेशन उनके घर पहुंच गए और उन्हें कंपऑर्ट चेयर प्रदान की और ये भी भरोसा दिलाया की आगे भी कोई जरूरत होगी तो केयर फाउंडेशन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है इस मौके उनके साथ केयर फाउंडेशन की टीम के सदस्य उनके साथ उपस्थित रहे।
