किरण/पधर मंडी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी शिरकत की। संगम पाठशाला चाभ भराडू और केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नौहली भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक अभिभावकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना।
मुख्यतिथी के हाथों स्कूल के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मंजुला शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सालाना समारोह संस्थान का आइना होता है जिसमें बच्चों की वर्ष भर की गतिविधियां अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। उन्होंने पुरस्कार से नवाजे गए मेधावियों को शुभआशिष दिया। इस मौके पर रीमा देवी, प्रोमिला देवी, हंसा देवी, हरी सिंह, रीता देवी, गंगवीर कुमार, अनिल राणा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, स्कूल स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।
इन्हें मिला सम्मान–
कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र नाथ टैगोर यो बेस्ट हाउस और स्कूल की छात्रा शिवानी को बेस्ट स्टूडेंट आफ द इयर के खिताब से नवाजा गया। मानवी, हिमांशू ठाकूर, तानवी, रीतिका, वेदांशी ठाकर, जानवी, शिवानी देवी, अनवी, टारिया, नीतिका, शरीका, मधु, सकिना ठाकुर, रजनी, स्वाती, रिशिका, अरनव, तनीशा ठाकुर, अंजली, शुभम कटारिया, सुख राज, अंजली, प्रेरणा, अक्षय कुमार, कशिश, सुमित कुमार, रिया ठाकुर, रवि, निखिल, मानवों, कार्तिक भारद्वाज, शिवानी, यादव, अभिषेक, आरव, आर्दश यादव, सुख राम, कृश ठाकर, अर्जुन, राजन, रोहित, विजय, रिशिका, सुमित, दुर्गा दास, अदित्य, शिवांशी, कमल किशोर, रजनी, काव्या ठाकुर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
