बच्चों को शिक्षा के अगले स्तर तक तैयार करने में आंगनवाड़ी केन्द्रों की भूमिका महत्वपूर्ण – डॉ. शांडिल



रबौन में 08 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र का किया लोकार्पण,ग्राम पंचायत आंजी के बागड़ में सुनी जन समस्याएं


सोलन,दिनांक 08.जनवरी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र लोगों को पोषण सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने और बच्चों को शिक्षा के अगले स्तर के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के रबौन में लगभग 08 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर नवजात बच्चियों का सम्मान भी किया। उन्होंने सपरुन क्षेत्र की नव्या, अनाहिता, धाव्या, रबौन क्षेत्र की मंदिरा, मिशिता, कृत्वी, चाखी चारवी, दिव्या, आंजी क्षेत्र की प्रठिका तथा शमलेच क्षेत्र की खुशी का सम्मान किया। 


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपए की बढ़ौतरी के साथ अब 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय, आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 300 रुपए की बढ़ौतरी के साथ अब 5,500 रुपए प्रतिमाह मानदेय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 400 रुपए की बढ़ौतरी के साथ अब 7,000 रुपए मानदेय मिलेगा।


डॉ. शांडिल ने कहा कि ग्राम पंचायतों की सभी समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी के बागड़ में लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया तथा रोगियों का कुशलक्षेम भी जाना।


इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद राजीव कौडा, ग्राम पंचायत सपरुन की प्रधान रेनू, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान कविता, ग्राम पंचायत शामती की प्रधान लता, ग्राम पंचायत शामती के उप प्रधान राकेश मेहता, ग्राम पंचायत आंजी के उप प्रधान वैभव, कांग्रेस पार्टी के शिव कुमार ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, एम.एस. डॉ. संदीप जैन, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) डॉ. पदम देव शर्मा, कांग्रेस पार्टी के कुणाल सूद, लोकेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *