देवभूमि के शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार ने हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा अनुशिक्षक योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
जिसके तहत राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नियमानुसार 6297 प्री-प्राइमरी अनुभागों में पढ़ रहे 60 हजार विद्यार्थियों के लिए अनुशिक्षक नियुक्त किये जाएंगे।
इस योजना से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और देवभूमि के शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के साथ उनके सर्वांगीण विकास को भी बल मिलेगा।