रिटर्निंग अधिकारी ने सफल निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जताया आभार


शिमला, 04 जून – रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।


अनुपम कश्यप ने कहा कि चुनाव के सफल आयोजन करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला, जिसके लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों का आभार जताया।


रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि आज 04-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतगणना का सफल निष्पादन संपन्न हुआ है।
उन्होंने जिला प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारियों, जिला के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अन्य नोडल अधिकारी व निर्वाचन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी टीमों के बदौलत सफल मतदान का निष्पादन हुआ। इसके साथ-साथ मतगणना के लिए भी तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बहुत सराहनीय कार्य किया है।


उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनाव के सफल निष्पादन में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का अहम योगदान रहा जिसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी एवं उनकी समस्त टीम तथा आईटीबीपी के जवानों का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *