कपिल वालिया को सर्व सहमति से बनाया अध्यक्ष
मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया।इस स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इससे पहले बनी स्कूल प्रबंधन कमेटी को भंग किया गया तथा नई कमेटी का गठन किया गया।
इस नई कमेटी में कपिल वालिया को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया साथ ही 12 अन्य को सदस्य चुना गया। सदस्यों में कविता देवी, रंजना शर्मा, दीक्षा राणा,पूजा देवी, वीना कुमारी, कुसुम, मोनिका मनू,अंसना देवी, कमलेश कुमारी, कृष्णा,सिंपल देवी को सदस्य चुना गया।